‘यूपी में का बा’ गाने से दर्शकों के दिलों में धूम मचा देने वाली गायिका नेहा सिंह राठौर पुनः समाचारों की सुर्खियां बन गई हैं.
फिलहाल चर्चा में आने की मुख्य वजह इनका उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले अंबेडकर नगर के हिमांशु के साथ विवाह बंधन में बंधना है.
नेहा मूलत: बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ की रहने वाली हैं जिन्होंने अपने स्नातक की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के कानपुर विश्वविद्यालय से किया है.
यूपी में 'का बा' गाने वाली सिंगर नेहा सिंह राठौर, बनी यूपी की बहू, लोग कह रहे है यूपी में ससुराल बा #wedding #यूपी_में_का_बा #nehasinghrathore #singer #YogiAdityanath #BJP #lucknow pic.twitter.com/uIlGlylOKi
— Bihari News (@bihari_news) June 23, 2022
उन्होंने वर्ष 2018 से भोजपुरी गाने की शुरुआत सामाजिक मुद्दों पर गीत बना कर लिखती और गाती रही हैं तथा समाज से जुड़े विषयों को व्यंगात्मक शैली में अपने गानों के जरिए उठाती हैं जिसे लोग खूब पसंद करते हैं.
कौन है हिमांशु सिंह?
हिमांशु अंबेडकर नगर के महरुआ थाना इलाके में हिडी पकड़िया के निवासी हैं. इनके पिता सूर्यकांत सिंह प्रयागराज में टाटा केमिकल फर्टिलाइजर कंपनी में थे जो पेंट का कारोबार करते हैं.
इन्होंने हाई स्कूल की पढ़ाई अकबरपुर से किया है, तत्पश्चात पढ़ाई करने के लिए वर्तमान प्रयागराज से सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए भी गए.
दिल्ली में कोचिंग से जुड़े हैं और लेखन के कार्य में व्यस्त हैं. इनके साथ नेहा की सगाई पिछले वर्ष 2021 में ही हो गई थी किंतु कोरोना की वजह से इनकी होने वाली सास उषा सिंह का निधन हो जाने के कारण यह शादी टाल दी गई थी.
नेहा राठौर उस समय चर्चा में आईं थी जब बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होंने ‘बिहार में का बा’ गाने को रिलीज किया था.
दुबारा चर्चा में आने की वजह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 रहा जब उसी पैरोडी पर इन्होंने ‘यूपी में का बा’ गाने को गाकर धमाल मचा दिया था.
फिलहाल इस गाने के जवाब में गोरखपुर सदर से सांसद तथा जाने-माने एक्टर रवि किशन ने भी ‘यूपी में सब बा’ गाकर जवाब दिया था.