गोरखपुर: रेलवे अस्पताल के शौचालय में समाजवादी पार्टी के झंडे के कलर का लगा टाइल्स, संज्ञान लेकर तत्काल रंग बदलने की हुई मांग

मिली सूचना के अनुसार रेलवे अस्पताल गोरखपुर में शौचालय निर्माण में समाजवादी पार्टी के झंडे के कलर का टाइल्स लगाया गया है.

चुंकि समाजवादी पार्टी से करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं, ऐसे में इस कृत्य से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं. वास्तव में भाजपा समाज में केवल नफरत फैलाने की राजनीति करती रहती है.

agazbharat

दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना है.

एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का इस प्रकार अपमान करना घोर निंदनीय और इसकी जितनी भी भर्तस्ना की जाये वह कम है.

agazbharat

हम समाजवादी लोग ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना चाहते हैं कि उक्त शौचालय को तुरंत ध्वस्त कर इस घृणित कार्य को अंजाम देने वाले के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई व विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाए

अन्यथा हम समाजवादी लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, इसकी पूरी नैतिक जिम्मेदारी शासन व जिला प्रशासन की होगी. ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, जय प्रकाश यादव,

अमित सिंह सैंथवार, संजय सिंह एडवोकेट, कालीशंकर, अयूब सिद्दीकी, सुनील सिंह, रणजीत पासवान, बिंदा सैनी, अख्तर जहां, गौरव प्रकाश आदि मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!