गोरखपुर: सपा प्रत्याशी अवधेश यादव के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि भाजपा सरकार ने उपचुनाव को धोखाधड़ी और प्रशासन की मिलीभगत से जीता है जबकि समाजवादी पार्टी को जनता का समर्थन मिला है.
इस बार हम 11 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और अधिक से अधिक सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजयी होंगे. उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि-“मौजूदा सरकार में सब बेहाल है, सड़के टूटी हुई हैं, किसान परेशान हैं.”
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्य, व्यवहार, स्वभाव व सपा की नीतियों व विचारधारा से प्रभावित होकर सत्ता में बैठी भाजपा को लात मार के लोग सपा में शामिल हो रहे हैं.
सपा सच्चाई व ईमानदारी पर भरोसा करती है, सपा बाबा साहब के संविधान पर भरोसा करती है, सपा भारत में आर्थिक गैर बराबरी को समाप्त करने के लिए पुनः प्रयास कर रही है.
भाजपा जब से सत्ता में आई है तबसे इस देश के अंदर सामाजिक व आर्थिक गैर बराबरी बढ़ी है. इस देश के अंदर भाईचारा कमजोर हुआ है, इसीलिए इस प्रदेश के अंदर समस्याओं का अंबार लगता बढ़ रहा है.
सरकार का पूरा ध्यान पूंजीवादी व्यवस्था को मजबूत करने में है, सरकार का ध्यान कमजोरो को सताने में है. सरकार की नीतियां व कार्यक्रम पूरे 4 साल में प्रदेश में किसी को राहत नहीं दे पाए.
चाहे किसान भाई हो, चाहे मजदूर भाई हो, चाहे दुकानदार, व्यापारी हो चाहे, बेरोजगार लोग हो, चाहे हमारी महिलाएं बहने हो समाज के किसी वर्ग का 4 वर्ष के अंदर भाजपा सरकार ने कोई उद्धार नहीं किया.
चारों तरफ हाहाकार है, लोगों का जीवन सुरक्षित नहीं है, लोग आर्थिक तंगी से परेशान हैं. लोग बेरोजगारी व महंगाई से परेशान हैं, पूरे प्रदेश में भाजपा के बड़े ओहदे पर बैठने वाले लोग केवल गलत बयानी करते हैं.
उत्तर प्रदेश को सोने की चिड़िया बनाने की बात कहने वाले लोग विकास को अवरुद्ध कर दिए हैं. पूरी तरीके से उत्तर प्रदेश की सड़कों की हालत खराब है,
पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं, सड़कें पूरी तरह बर्बाद हो गई है, भाजपा ने अपने सरकार में एक यूनिट भी बिजली नहीं बनाया.
अगर इस प्रदेश के अंदर किसी ने विद्युत उत्पादन बढ़ाने सहित अनेकों विकास कार्य किया तो उनका नाम अखिलेश यादव है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार अवधेश यादव है,
पेंशन बहाली सहित वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मान (मानदेय) मिलेगा, तदर्थ शिक्षकों, उर्दू, संस्कृत, हिंदी, टेक्निकल एजुकेशन के शिक्षकों को सम्मान (मानदेय) मिलेगा.
सपा जो कहती है वह करती है, सपा की तरफ सभी लोग आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं तथा 2022 में सपा सरकार बनाने के लिए तैयार बैठे हैं.