प्रतिभाओं को सम्मान करने के क्रम में आज दिनांक 27मार्च, 2021 को स्मार्ट कंप्यूटर और समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बेला काटा पिपराइच, गोरखपुर
में होली के रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारिता, साहित्य, खेल, रंगमंच, चित्रकारी, डांसिंग, गायन,
वादन, लोकगीत, फरुही नृत्य, आदि विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाओं सहित 60 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शारदा ग्रुप, यूके आर्ट ग्रुप अन्य मंडलियों द्वारा देवी गीत, होली गीत, कजरी, ठुमरी, आदि गीतों की प्रस्तुति की गई तथा उन्हें भी सम्मानित किया गया.
‘स्मार्ट कंप्यूटर’ के डायरेक्टर विशाल सिंह वह ‘समाधान वेलफेयर फाउंडेशन’ के डायरेक्टर रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी ने बताया कि-“एकता और भाई चारे का संदेश देता यह यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष इसी तरह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.”
समाधान वेलफेयर सोसायटी के कोऑर्डिनेटर सुनील मणि त्रिपाठी ने बताया कि-“होली का त्यौहार प्रेम ,भाईचारा, उत्साह, सौहार्द और एकता का पर्व है.
यह त्यौहार आपसी रिश्ते को सुधारने का मौका देता है. मैं इसके लिए विशाल सिंह और यहां की समस्त जनता का दिल से आभार व्यक्त करता हूं.”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रुचि रंगद् पति त्रिपाठी, ब्यूरो चीफ (प्रणाम भारत न्यूज़ 24), बीपी मिश्रा (प्रणाम भारत न्यूज़), सईद आलम खान, ब्यूरो चीफ (आगाज़ भारत न्यूज), दुर्गेश तिवारी (निर्माण टाइम्स) ब्यूरो चीफ,
महेंद्र तिवारी (अमर उजाला), मनीष चौबे, ब्यूरो चीफ (निष्पक्ष सच्ची डगर), शेषमणि तिवारी (अमर उजाला), दयानंद गिरी (हिंदुस्तान न्यूज़), शेषमणि त्रिपाठी (हिंदुस्तान न्यूज़), दिलशाद अहमद (संवाददाता),
राजेश सिंह, संवाददाता, अतुल श्रीवास्तव (योग प्रशिक्षण) एवं संस्था के छात्र /छात्राएं सविता, शबनम अंसारी, खुशबू, प्रीति, पूनम, संजय तिवारी, मुकेश, धीरज सिंह, अंकित, जागृति आदि का विशेष योगदान रहा.