कांग्रेस के स्लोगन ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने उड़ाया मजाक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के शुरुआत होने से पहले ही राजनीतिक दलों के अनेक नेताओं की जुबानी जंग बेबाक तरीके से जारी है.

जिन प्रत्याशियों का टिकट प्राप्त हो गया है वह अब जनता के बीच डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए कम्पेनिंग में जुटे हुए हैं.

भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अपने चुनावी दौरे के अंतर्गत आगरा में जनसंवाद करते हुए समाजवादी पार्टी के अतिरिक्त कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है.

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के स्लोगन लड़की हूं, लड़ सकती हूं का जिक्र करते हुए छिपे तौर पर

राहुल गांधी को घेरते हुए कहा है कि अपने इस नारे के द्वारा प्रियंका गांधी संकेत दे रही हैं कि लड़का यानी राहुल गांधी घर पर है और वह लड़ नहीं सकता है.

सपा को भी स्मृति ने छेड़ते हुए कहा है कि उसके उम्मीदवार अभी से बदला लेने की बात कर रहे हैं और लोगों को धमका रहे हैं.

इससे साफ जाहिर होता है कि समाजवादी पार्टी के नेता बदले की राजनीति करते हैं. फिलहाल लड़की हूं, लड़ सकती हूं

नारे के अन्य भी मायने हैं जिसे राजनीतिक पंडित अपने-अपने ढंग से लोगों के बीच विश्लेषण करने का प्रयास कर रहे हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!