इंस्पेक्टर से ज़्यादा गाय की मौत को अहमियत: नसीरुद्दीन शाह


BY-THE FIRE TEAM


प्रसिद्ध सिने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अभी कुछ दिन पूर्व विराट कोहली को घमंडी कहा था जिसके कारण काफी चर्चा होती रही. अब उन्होंने एक और बयान देकर माहौल को गरमा दिया है-

एक वीडियो में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ”कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज़्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है. ऐसे माहौल में मुझे अपनी औलादों के बारे में सोचकर फिक्र होती है.”

नसीरुद्दीन शाह इस वीडियो में कहते हैं, ”देश के माहौल में काफ़ी ज़हर फैल चुका है. इसे जिन्न की बोतल में डालना मुश्किल दिख रहा है.”

आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कथित गोकशी के बाद हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा के दौरान किसी ने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.

पुलिस इंस्पेक्टर के अतिरिक्त एक सुमित नाम के लड़के की भी हत्या भीड़ के द्वारा कर दी गई हालाँकि घटना की जाँच तेजी से चल रही है और उसमे कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं.

गौरतलब है कि कारवां-ए-मोहब्बत नाम के प्रोग्राम में नसीरुद्दीन कहते हैं, ”अब खुली छूट मिल गई है क़ानून को अपने हाथों में लेने की.”

अभिनेता का यह बयान बहुत कुछ कहता है जिसकी व्यापक पड़ताल की जानी चाहिए ताकि समाज में एक बेहतर माहौल पनपे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!