बुजुर्गों की मदद करने के लिए अभिनेता सोनू सूद करेंगे नई पहल ‘रुक जाना नहीं’ की शुरुआत

देश में घोषित लॉकडाउन के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों और कामगारों को सोशल मीडिया के माध्यम से जो मदद पहुंचा कर लोगों का दिल जीता, अब समाज में उन्होंने बुजुर्गों के लिए एक नई पहल की शुरुआत करने का ऐलान किया है.

इस संबंध में सोनू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दिया है यहां पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है रुक जाना नहीं. पोस्टर में बुजुर्गों और अपंगों के साथ-साथ युवा शक्ति को भी दिखाया गया है,

जिसके नीचे लिखा गया है- सीनियर सिटीजंस के लिए एक कदम. साथ ही इस पोस्टर में सोनू ने हमारा अस्तित्व हमारे बड़े बुजुर्गों से है का स्लोगन लिखा है.

इसका मूल उद्देश्य यही है कि अपने सीनियर सिटीजन को हर संभव मदद पहुंचाना तथा उनके अनुभवों से जीवन को एक सकारात्मक दिशा देना.

आपको यहां बताते चलें कि सोशल मीडिया के जरिए सोनू ने अपनी पहली किताब भी लांच करने की जानकारी दिया है जिसे इन्होंने यह एक अन्य लेखिका मीना अय्यर के साथ किताब को पूरा किया है.

Sonu Sood Autobiography I Am No Messiah To Release In Dec - Sonu Sood की  आत्मकथा 'मैं मसीहा नहीं' दिसंबर में, एक्टर ने कहा- इसमें मेरी और प्रवासी  मजदूरों की कहानी |

इस बुक का विषय सोनू द्वारा मजदूरों, कामगारों को मदद करने की यात्रा में किस तरह की चुनौतियां सामने आई थीं, बताया है. यह किताब हिंदी और अंग्रेजी में पेंगुइन इंडिया पब्लिकेशन हाउस के बैनर पर प्रकाशित की जाएगी.

हिंदी में इस किताब का नाम है मैं मसीहा नहीं जबकि इसका अंग्रेजी वर्जन आई एम नॉट मसीहा है. इसे लोग दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में प्रीऑर्डर करके प्राप्त कर सकते हैं.

Sonu Sood (सोनू सूद) 🔥 The Real Hero | Biography | Success Story |  Lifestyle | Hotel | Corona - YouTube

लोगों के बीच अपने कार्यों के कारण सोनू सूद इतने अधिक लोकप्रिय बने की लोगों ने इन्हें रियल हीरो मजदूरों का मसीहा जैसी पदवी दे डाली.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!