जरूरतमंदों के मसीहा के तौर पर उभरे सोनू सूद ने गरीबों के लिए शुरू किया ‘इलाज इंडिया अभियान’

कोरोनावायरस के दौर में सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान जिस तरीके से प्रवासी मजदूरों, कामगारों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए जाने-माने सिने अभिनेता ने मदद पहुंचाई.

उससे उनकी छवि एक मसीहा के रूप में सामने आई. अपने सहयोगी व्यक्तित्व के रूप में अब इस बॉलीवुड स्टार ने जरूरतमंद मरीजों को अच्छे स्वास्थ सुविधा

उपलब्ध कराने के लिए एक नया अभियान छेड़ा है जिसे ‘इलाज इंडिया’ कहा जा रहा है. सोनू सूद द्वारा संचालित चैरिटी फाउंडेशन के अंतर्गत बताया गया है कि हमारे इस मानवीय मिशन की नींव पड़ चुकी है.

अब स्वास्थ्य देखभाल हमारी प्राथमिकता है स्वास्थ संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखकर इसे शुरू किया गया है. ‘इलाज इंडिया’ एक विविध चिकित्सा सहायता मंच है जो सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगा.

आपको यहां बता दें कि बीते वर्ष 2020 के सितंबर माह में इलाज इंडिया के तहत बच्चों के चिकित्सा देखभाल और उपचार के लिए समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था.

हालांकि अब यह सभी के लिए खोल दिया गया है, इस विषय में अभिनेता सोनू सूद ने कहा था कि जिन रोगियों को किसी भी चिकित्सा उपचार के दौरान

प्रत्यारोपण या महत्वपूर्ण सर्जरी से गुजरना पड़ता है वह एक मिस्ड कॉल देकर इस चिकित्सा सहायता का लाभ उठा सकते हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!