मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पर आम जनता हमेशा आरोप लगाती रहती है कि वह लोगों से गालियों से बात करते हैं और डराते धमकाते हैं.
ऐसा लगता है कि गालियां देना पुलिस का मौलिक अधिकार है, किंतु जब यही पुलिसकर्मी अपने ही अधिकारियों से गाली सुनने लगते हैं तो वह समाचार की सुर्खियां बन जाते हैं.
बहराइच जनपद के नानपारा कोतवाली में एक गालीबाज एसपी का कारनामा सामने आया है, जो अपने ही एसएचओ को बहुत ही भद्दी गालियां देकर जलील करने के साथ-साथ धमकी भी दे रहा है.
दरअसल प्रभारी डीके श्रीवास्तव ने जब एसपी बिपिन कुमार मिश्रा पर गाली देने की शिकायत डीआईजी से किया तो यह मामला तूल पकड़ने लगा.
आपको यह बताते चले कि नानपारा के कोतवाल डी के श्रीवास्तव को देर रात घटी गोलीकांड की घटना के बाद 26 अक्टूबर को सस्पेंड कर दिया गया था.
एसपी विनय मिश्रा द्वारा दी गई गालियों से एसएचओ डीके श्रीवास्तव इतने आहत हैं कि उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की भी बात कही है.