जानिए कोरोना वायरस के विभिन्न स्टेज-1,2,3 क्या होते हैं?


BY-SAEED ALAM KHAN


चीन के वुहान शहर से विश्व के अनेक देशों में फैलने वाला कोरोना वायरस आज दुनिया भर में महामारी का रूप ले चुका, एक संक्रामक रोग है तथा एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से बड़ी आसानी से रोगग्रस्त कर देती है.

यदि इसके सामान्य लक्षणों की बात करें तो इस बीमारी से ग्रसित रोगी को छींक आना, डायरिया का शिकार होना, साँस लेने में परेशानी महसूस करना, लगातार सर्दी जुखाम से पीड़ित रहना आदि हैं.

विश्व में यह बीमारी तीन अलग-अलग चरणों में विस्तार पाई है जिसे स्टेज1,स्टेज 2 और स्टेज 3 कहा जाता है. स्टेज1 को बीमारी के खतरे के आधार पर विश्लेषण किया जाये तो इसे जानलेवा नहीं माना जाता है.

इसकी मुख्य वजह यह है कि इसमें वायरस बहुत सक्रिय अवस्था में नहीं पाया जाता है और इसमें रोगी को केवल बुखार आता है. अतः वह आइसोलेट रहकर कुछ सावधानियों तथा इलाज का सहारा लेकर इसको नियंत्रित कर लेता है.

वहीं स्टेज 2 के अंतर्गत ऐसा व्यक्ति जो विदेश से वापस अपने देश लौटा हालाँकि उसे कोई बुखार नहीं था किन्तु फिरभी एयरपोर्ट पर उससे शपथ पत्र भराया गया इस हिदायत के साथ की वह कम से कम 14 दिनों तक अपने घर में आइसोलेट रहेगा और किसी से कोई सम्पर्क नहीं करेगा.

किन्तु इस चेतावनी के बाद भी उसने बिना किसी परवाह के लगातार अनेक व्यक्तिओं के सम्पर्क में रहा और कुछ दिनों के बाद उसमें कोरोना वायरस के सभी लक्षण दिखने लगे तथा जिन लोगों के बीच वह गया था इन सबको इसने संक्रमित कर दिया.

अब तीसरे स्टेज में वह व्यक्ति न तो विदेश गया और न ही खुद को घर में आइसोलेट ही रखा. हाँ, इतना जरूर है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में किसी न किसी वजह से बना रहा.

ऐसे में इस बीमारी के भयावह होने की संभावना प्रबल है, दुनिया के अलग-अलग देशों में इन्हीं संक्रमित व्यक्तियों की वजह से यह महामारी का रूप ली है. एक जागरूक देश के नागरिक होने के लिहाज से हमें इस वायरस के इसी संक्रमण कड़ी को तोड़ना है,

तभी हम मानवता को इस प्राणघातक बीमारी से सुरक्षा दे पाने में सफल हो सकते हैं.

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!