प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में 13 पॉइंट रोस्टर पर हुआ जमकर विरोध “मोदी हटाओ देश बचाओ के लगे नारे”


BY- THE FIRE TEAM


वाराणसी :मोदी सरकार में वंचित समुदाय के अधिकारों का हनन के क्रम में यूजीसी द्वारा नियुक्तियों में 13 प्वाइंट रोस्टर के विरुद्ध छात्र सड़क पर उतर गए और आर पार लड़ने के मूड में है ।उनकी मांग है कि पूर्व निर्धारित 200 प्वाइंट रोस्टर को नियुक्तियों में लागू करे ।अन्यथा इसका परिणाम सरकार को भुगतना होगा ।

ज्ञात हो नियुक्तियों में आरक्षण व्यवस्था द्वारा रोस्टर प्रणाली यूजीसी द्वारा लागू की गई थी ।तथा सरकार 200 प्वाइंट रोस्टर को हटाकर 13 प्वाइंट रोस्टर लागू कर रही है ।जिसके विरोध में वंचित समुदाय के छात्र आंदोलित रहे और सिंह द्वार से रविदास गेट तक मार्च निकाला तथा मार्च सभा मे तब्दील हो गई ।


कार्यक्रम में भारतीय समता परिवार ,भगत सिंह छात्र मोर्चा सहित सामाजिक चिंतको ने भी भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किये ।
इस दौरान चौधरी राजेन्द्र,अफलातून,डॉ अनीश वर्मा,डॉ चित्रसेन गौतम ,रामजी लाल, विजेंद्र मीणा, गंगा बड़करे, मुलायम ,प्रवीन पाल,संदीप,कुलदीप मीणा, मिथिलेश ,अनुपम,विनय,अकांक्षा आजाद,रजत,नरेश राम,सुनीता मौर्या, हेमराज मीना, रामजीलाल मीना, सुरेंद्र जाटव, मुनेश कुमार, हेमंत, रामकुमार, गंगासिंह बड़करे, मुलायम, नरेशराम, कुलदीप, मुकेश सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!