बीएचयू के छात्र छात्राओं ने किया भारत बंद का समर्थन, संविधान विरोधी नीतियों के विरुद्ध उतरे सड़कों पे


BY- THE FIRE TEAM


13 प्वाइंट रोस्टर ,संवर्ण आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट द्वारा वन्य संरक्षण अधिनियम 2006 को खारिज करने के विरुद्ध विपक्ष द्वारा बुलाई गई भारत बंद के समर्थन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हजारों छात्र सड़को पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थित विश्वनाथ मंदिर से लेकर लंका स्थित रविदास गेट तक छात्रों ने प्रदर्शन किया और दुकानें बंद कराई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स लंका थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मौजूद रही। हाथो में तख्तियां और बैनर लिए छात्र बी एच यू में स्थित विश्वनाथ मंदिर से होते हुए कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय होते हुए एम एम वी चौराहा सिंह द्वार,रविदास गेट पर प्रदर्शन किया। पुनः बीएचयू के मुख्य द्वार को बंद रखा और सभा की।

इस दौरान प्रो चौथीराम यादव,डॉ स्वाति, डॉ सुजाता ,डॉ बिपिन सिंह,डॉ अजय यादव,डॉ एम पी अहिरवार, डॉ प्रमोद बागड़े,डॉ प्रभात महान,विजेंद्र मीणा ,मिथिलेश बौद्ध,सुनील कश्यप,अनिता भारती ,प्रवीण पाल , विकास यादव,मारुति मानव, रणधीर यादव, प्रवीण नाथ यादव ,अफ़लातून, सुकृति, कृतिका, प्रेमचंद, अरविंद भगत, मुकेश मीना, राहुल मीना, रामजी, इप्सिता, आकांक्षा, मधु, जिया, विल्सन, अंजुरानी, सुलेखा, निशि, अनुपम, विनय, रामजन्म, दीपक, अंजना, सहित हजारों की संख्या में परिवर्तन किया।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!