राजनीतिक दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. जैसा कि प्रधानमंत्री का रास्ता उत्तर प्रदेश से ही गुजरता है,
ऐसे में हर राजनीतिक दल यह चाहता है कि अधिक से अधिक सीटें चाहे विधानसभा की हो या संसद की जीते.
आपको बताते चलें कि आगामी 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव शुरू हो जाएंगे जो 7 मार्च तक खत्म होंगे.
इसी के साथ ही राजनीतिक उठापटक भी अब तेज हो गई है. भाजपा ने पुनः सरकार बनाने का दावा किया है जबकि विपक्षी दल सत्ता परिवर्तन की बात कर रहे हैं.
https://twitter.com/NewsPoint24/status/1479885723318640642?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1479885723318640642%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FNewsPoint242Fstatus2F1479885723318640642widget%3DTweet
सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता तानाशाही भाजपा सरकार को बदलेगी.
10 मार्च को सुभाषपा-सपा गठबंधन की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी तथा अखिलेश यादव जी यूपी के सीएम बनेंगे. तारीख बदली है सरकार बदलेगी भाजपा का खदेड़ा होगा.
जबकि भाजपा ने लोकतंत्र के महापर्व के शुरुआत का स्वागत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है कि-
“भाजपा डबल इंजन की सरकार उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी.”
अब यह तो चुनाव के बाद ही निश्चित होगा कि कौन सरकार बनाएगा और जनता किसका खदेड़ा करेगी.? चूंकि चुनाव है तो सभी आशान्वित हैं कि वह कोई ना कोई बड़ा बदलाव करेंगे.