गोरखपुर, प्राप्त जानकारी के मुताबिक होप पेनेशिया हॉस्पिटल में तृप्ति लाल जी की अध्यक्षता में तक्षशिला परिवार ने आगे की कार्य योजनाओं पर मंथन किया,
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बोल रही जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी सुनीता पटेल जी जो कि मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी हैं. सरकार द्वारा जानवरों एवं महिलाओं को सुरक्षा देने का कार्य कर रही हैं.
उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बारे में ध्यान आकृष्ट करते हुए मार्गदर्शन भी किया. इनके इन्हीं सकारात्मक मागर्दर्शन से से प्रभावित होकर सर्वसम्मति तक्षशिला परिवार ने
तक्षशिला के संचालन की भी जिम्मेदारी सुनीता पटेल जी के सामने रखी जिसका उन्होंने मुस्कुराते हुए खुले हृदय से स्वीकृति प्रदान की.
इस विषय में यह तय किया गया है कि तक्षशिला के मंच से हर सप्ताह सरकार के कार्यों के बारे में जन जागरण का यह अभियान इसी तरीके से चलता रहेगा जिसके संचालन में सुनीता पटेल जी का पूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त होगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से तक्षशिला परिवार से रामकृष्ण शरण त्रिपाठी मणि त्रिपाठी ‘मणि जी’, शुब्रा सिंह, अमित सिंह, अमरनाथ जयसवाल,
अहमद जी, रामेश्वर जी, दीप जी, मुकेश जी आदि के साथ-साथ मुख्य तौर पर पेनेशिया के डायरेक्टर मनीष सिंह जी उपस्थित रहे.