अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर खरीदी गई जमीन में हुए घपले का संज्ञान लेते हुए लंबे समय से गंगा के अविरल तक के लिए संघर्षरत मातृ सदन हरिद्वार के संस्थापक स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा है कि-
“पूरी अनियमितता के लिए ट्रस्ट के कार्य करने लगा रहे ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के खिलाफ नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल कार्यवाही करते हुए फोन कर देना चाहिए.”
आपको यहां बता दें कि जो जमीन दो करोड़ रुपए जमा कराई गई थी. वहीं जमीन मात्र 10 मिनट के अंदर सारे अट्ठारह को राम मंदिर निर्माण के लिए रजिस्टर्ड करने का मामला सामने आया है.
स्वामी शिवानंद अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि- “भगवान राम जैसे व्यक्ति को प्रभु के रूप में लिए अवतार का ट्रस्ट ने अपमान किया है. यह प्रभु राम और धर्म के प्रति समर्पित व्यक्तियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के समान है.”
गंगा के लिए संघर्षरत स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा है,राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन में गड़बड़ी साफ नजर आ रही है,गप्पू @narendramodi में नैतिकता बची हो तो राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।#राम_मंदिर_घोटालाhttps://t.co/Sx2gW6RvEa
— गुरु प्रसाद यादव, लखनऊ (@guruprasadyada5) June 14, 2021
ऐसे ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों को बर्खास्त करके नए लोगों को लाने की जरूरत है. समाज में ईमानदार लोगों की कमी नहीं है झूठे और मक्कार लोगों को ट्रस्ट में जगह देना नैतिक मूल्यों के खिलाफ है.
अयोध्या : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन में घोटाले का आरोप,
सपा नेता पवन पांडे का आरोप- "जिस जमीन को 2 करोड़ में खरीदा गया उसी जमीन का 10 मिनट बाद साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट क्यों हुआ?"#AyodhyaRamMandir @pawanpandeysp pic.twitter.com/YwBAHd6jPj
— News24 (@news24tvchannel) June 13, 2021
जबकि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पूरे मामले ने सफाई देते हुए कहा कि 9 नवंबर 2019 को राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद
अयोध्या में जमीन खरीदने के लिए देश के कई लोग सामने आए, स्वयं उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या के विकास के लिए बड़ी मात्रा में जमीन खरीद रही है.
यही वजह है कि जमीनों के दाम बढ़ गए, खरीदी गई जमीन रेलवे स्टेशन के पास स्थित है. इसलिए इसका मूल्य बढ़ा हुआ है. यदि प्रधानमंत्री मोदी ट्रस्ट द्वारा किए गए घोटाले के विषय में
कोई कार्यवाही नहीं हुई तो यह मान लिया जाएगा कि जिस तरह गंगा के नाम पर अधर्म हुआ उसी तरह भगवान राम के नाम पर भी अधर्म होगा.