AGAZBHARAT

गोरखपुर: खबर लिखे जाने तक विगत कई मुद्दों पर रेलवे द्वारा बनाई गई नीतियों के विरुद्ध कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

‘स्वतंत्र मजदूर यूनियन’ के तत्वावधान में NPS, निजीकरण, आउटसोर्सिंग के खिलाफ विशाल जनसंवाद का आयोजन किया गया.

इसमें प्रदेश भर के आये हुए सरकारी सेक्टर के कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा लगातार निजीकरण को

AGAZBHARAT

बढ़ावा व श्रम कानूनों को निष्प्रभावी करना निश्चित रूप से इस देश के नौजवानों के लिए काफी चिंताजनक है.

यह एक तरह से संविधान के मूल अधिकारों का हनन करने के बराबर हैं जिससे इस देश के बहुसंख्यक आबादी के हित में बिल्कुल नहीं है.

सरकार के तानाशाही रवैये को सभी कर्मचारियों ने अपने वक्तव्य में स्पष्ट तौर पर बोलते हुए यह संकल्प भी लिया कि हम सरकार के सामने झुकने वाले नही हैं.

श्रम मंत्रालय द्वारा दी हुई शक्ति एवं ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 के अंतर्गत मिले हुए अधिकार को फुले, शाहू, अम्बेडकर के विचारों पर आधारित

स्वतंत्र मजदूर यूनियन को देश के सभी संगठित क्षेत्रों में स्थापित कर एक मजबूत एवं सशक्त राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन

की श्रेणी में स्थापित कर देश भर के मजदूरों एवं कर्मचारियों को संगठित कर अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे.

स्वतंत्र मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव ए.वी. किरण एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एस. पाटिल, प्रमुख एन.बी. जारोंडे के मार्गदर्शन में प्रदेश भर से आये हुए कर्मचारियों ने अपने समर्थन पत्र दिए.

इसी क्रम में उपाध्यक्ष स्वतंत्र मजदूर यूनियन व SRBKU के राष्ट्रीय महासचिव विकास गौर जी, पूर्व अध्यक्ष गौतम पाटील, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह जी,

महेश चंद्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जतिन मकवाना, उपाध्यक्ष, अशोक भैसारे, प्रसिद्ध प्रमुख, रामवीर सिंह, प्रमोद कनौजिया केंद्रीय सदस्य इनकी प्रमुख गरिमामयी उपस्थिति में पूर्वोत्तर रेलवे जोन के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ.

जोन के पदाधिकारियों का चुनाव अपराह्न 03:00 बजे से शुरू हुआ जो लगभग 02 घंटे में पूरी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुआ.

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से आये हुए वाराणसी मण्डल, लखनऊ मण्डल एवं इज्जतनगर मण्डल के साथियों की सर्वसम्मति से SRBKU पूर्वोत्तर रेलवे की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जो इस प्रकार हैं:-
1.श्री नरेंद्र कुमार सिंह-महामंत्री
2.श्री अमरजीत प्रसाद-अध्यक्ष
3.श्री बाबूलाल-उपाध्यक्ष
4.श्री कपिल साहनी-सहायक मंत्री
5. श्री रमेश चौधरी-कार्यकारिणी सदस्य
6. श्री प्रवेश पासवान-कार्यकारिणी सदस्य
7. श्री कर्ण कुमार-कार्यकारिणी सदस्य

सभी चुने हुए पदाधिकारियों से आशा एवं उम्मीद की गई कि NPS, निजीकरण, आउटसोर्सिंग एवं सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ

एक मजबूत एवं दमदार आवाज बन कर कर्मचारी हित में पूर्वोत्तर रेलवे में नया आयाम लिखेंगे.

कार्यक्रम में उपस्थित आनन्द कुमार, कैलाश विश्वकर्मा, दिनेश यादव, सुशील कुमार,महेश पासी, दिनेश कुमार,

मोहम्मद मेराज, दीपक यादव, दुर्गेश मद्धेशिया, अश्वनी गौतम,अरुण कुमार, मोहम्मद असलम, शैलेष कुमार, रामशब्द पाल, संजय कुमार एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here