बैंकॉक में राजशाही के खिलाफ नागरिक सुधारों को लेकर हजारों लोग सड़कों पर उतरे

मिली सूचना के मुताबिक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में राजशाही के खिलाफ नागरिक सुधारों को लेकर हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

कई वर्षों के पश्चात नागरिक सुधारों के विषय पर राजशाही के विरुद्ध इस तरह का विरोध प्रदर्शन कभी हुआ है. आपको बता दें कि- “देश में राजशाही के विरुद्ध प्रदर्शन अथवा आलोचना करना पूरी तरीके से अवैध है. यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसे 15 वर्षों तक की जेल की सजा हो सकती है.”

प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह ने विरोध करते हुए मांग किया कि पुनः चुनाव कराया जाए तथा संविधान में भी बदलाव किए जाएं. विरोध में उतरने वाले लोगों का प्रधानमंत्री प्रयुक्त चान ओखा को हटाने की मांग भी की जा रही है.

एक जगह तो दसियों हजार की भीड़ में रॉयल फील्ड के पास एक पट्टी लगाकर विरोध किया जिस पर लिखा हुआ था कि- “यह देश यहां के लोगों का है तथा यह राजशाही की संपत्ति नहीं है क्योंकि उन्होंने हमें धोखा दिया है.”

लोगों के इस विरोध जनक व्यवहार को देखकर दक्षिणपंथी समर्थकों ने प्रदर्शन को गलत ठहराया है. इस संबंध में एक दक्षिणपंथी नेता ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की कार्रवाई अनुचित है. राजा किसी भी तरह से राजनीति से ऊपर है.

जबकि थाई अधिकारियों ने बताया कि- “राजा की आलोचना ऐसे देश में अस्वीकार्य है क्योंकि यहां के राजा को संवैधानिक रूप से श्रद्धेय और पूजनीय का दर्जा प्राप्त है.”

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!