उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन के चेतावनी को देखते हुए आनन-फानन में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने निषाद पार्टी मुखिया माननीय डॉ संजय निषाद
से प्रयाग राज में मीटिंग कर आरक्षण के प्रति उग्र होते “द ग्रेट निषाद युवा वाहनी” को समझा बुझाकर जल्द से जल्द आरक्षण मुद्दे को हल कर मछुआ/मझवार आरक्षण को जल्द से जल्द लागू करने का आश्वासन दिया है.
फिलहाल “द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी” के तत्वधान में कल 9 नवंबर को होने वाले प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है, हालाँकि आदेशानुसार अग्रिम तिथि तक तैयारी चलती रहेगी.
“द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी” के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिस संघर्ष को दिखाए हैं वे बधाई के पात्र हैं.”
आपको बता दें कि प्रयागराज के गंगा नदी पुल कल ‘द ग्रेट निषाद युवा वाहनी’ के युवाओं ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले
को रोक कर संगम नंगरी को जाम में फसा दिया तदुपरांत निषाद पार्टी मुखिया ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से बात किया.
केंद्रीय नेतृत्व ने भारत सरकार में मंत्री उत्तर प्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान को प्रयागराज भेजकर माननीय डॉ संजय निषाद से मुलाकात कर आश्वस्त किया कि
“द ग्रेट निषाद युवा वाहनी” के युवाओं को रोकिए भाजपा सरकार आपके आरक्षण मुद्दे को जल्द से जल्द लागू करेगी.