- शीघ्र संवैधानिक कार्यवाही नहीं हुई तो आर पार की लड़ाई लड़ेगा संगठन
गोरखपुर: अवैध निर्माण व व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन का लगातार 15 वें दिन क्रमिक धरने का क्रम जारी है परंतु नौकरशाहों की हठधर्मिता के कारण संगठन की जायज मांगों को संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है.
तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने शासन व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि-
“आम आवाम की बुनियादी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. शासन-प्रशासन के कान बहरे हैं हो चुके हैं. जनता की आवाज उनके कानों तक नहीं पहुंच पा रही है.”
उनके आंख व कानों को खोलने के लिए संगठन आंदोलन का बिगुल बाजा चुकी है. उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र अवैध कब्जा धारियों, अवैध निर्माण कर्ताओं एवं संरक्षणदाताओं के विरुद्ध शीघ्र संवैधानिक कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संरक्षक डा. पी.एन. भट्ट, संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र, प्रदेश सचिव उ.प्र. व राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुप मिश्रा, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजकुमार यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे.