BY- THE FIRE TEAM
एम्पावरिंग लाइब्रेरीज विध इमरजिंग टेक्नोलॉजीज़ फॉर कॉमन सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर मंथन
“जिस तेजी से हमारे पर्यावरण में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ रही है ये चिंताजनक है। ये सिर्फ पूरे विश्व के लिए ही नहीं बल्कि समूचे भारत के लिए भी खतरनाक है।”
“अगर हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले वक्त में मानव जीवन के लिए जिंदगी गुजारना बेहद मुश्किल हो जाएगा। हम सबको सस्टेनेबल फ्यूचर पर अपना ध्यान केन्द्रित करना होगा।”
– प्रो. पॉल न्यूवेनहाइजेन (बेल्जियम)
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) लखनऊ उत्तर प्रदेश के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा आज एम्पावरिंग लाइब्रेरी विध इमरजिंग टेक्नोलॉजी फॉर कॉमन सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय लाइब्रेरी एण्ड इनफॉर्मेशन प्रोफेशनल्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद बीबीएयू के कुलपति प्रो. संजय सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पुस्तकालय हमारा प्रार्थनाघर है।
उन्होंने कहा कि ये ही वो जगह है जहां मन को शांति मिलती है। साथ ही उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि हमको सिर्फ टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि संतुलित रास्ता अपनाना चाहिए।जिससे कि मूल विचारों पर हमारा ध्यान केन्द्रित रहे।
वहीं, डा. एम.पी.सिंह ने कहा कि हमारे देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का ध्यान पुस्तकालय पर पूरी तरह से केन्द्रित था।
साथ ही उन्होंने बताया कि बाबा साहेब भी ये चाहते थे कि भारत में भी अत्याधुनिक पुस्तकालय का निर्माण होना चाहिए ताकि हमारा भविष्य बेहतर हो।
इसके अलावा वहां मौजूद तमाम प्राध्यापकों ने पुस्तकालय के महत्त्व को समझाया।
इस अवसर पर शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष एवं संयोजक प्रो. एस.पी.सिंह, प्रो. शिल्पी वर्मा, डॉ. शरद सोनकर, प्रो. के.एल.महावर, डॉ. आर.के.चौधरी, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. हरिओम एवं समस्त शोधार्थी तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here