देश में इस समय करोना की दूसरी लहर आने से अफरा-तफरी का माहौल चहुँओर व्याप्त हो चुका है. प्रतिदिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
पिछले 24 घंटों के अंदर ही भारत में कोरोना संक्रमण के मामले दो लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. इस भयावह स्थिति को देखकर विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि-
कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. अपने ट्वीट के जरिए राहुल ने बताया- “नरेंद्र मोदी ने श्मशान और कब्रिस्तान की बात कही थी आज वह सब करके दिखा दिया.”
We need humility, a clear vaccine strategy & income support to contain this virus and related damage.
GOI’s mix of arrogance and suppression of the truth is killing lakhs of people.
Shri @RahulGandhi pic.twitter.com/aq4oq3RmPp— Indian Youth Congress (@IYC) April 17, 2021
जिस अनुपात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हमारे सामने हैं उस अनुपात में ना तो हमारे पास अस्पताल हैं और ना ही वेंटिलेटर तथा ऑक्सीजन की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है.
कहने को तो सरकार ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच ‘टीका उत्सव’ का प्रबंध किया किंतु यह सिर्फ एक ढोंग है. अस्पतालों की हालत इतनी खस्ता है कि मरीजों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं उपलब्ध हो पा रही हैं.
दाह संस्कार की कोई व्यवस्थित सुविधा ना होने के अभाव में लोगों को शवदाह करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. जब देश में करोना की पहली लहर आई थी और लोगों की
BJYM Nagaland has successfully conducted Tika Utsav—a four day mass vaccination programme for COVID-19 from April 11 to April 14, 2021 announced by PM Shri @narendramodi in view of the resurgence in the COVID-19—in which numerous people were benefitted.#BJYMCares pic.twitter.com/2aEI45ai2H
— BJYM (@BJYM) April 17, 2021
असमय मृत्यु हुई तथा लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों को पैदल ही अपने घर की तरफ आना पड़ा जिसमें बड़ी संख्या में लोग भूख और प्यास से तड़प कर मर गए.
किंतु इन भयावह स्थितियों से भी सरकार ने कुछ नहीं सीखा, अभी भी देश में पुख्ता स्वास्थ्य सेवाओं की भारी किल्लत है. ऐसे में सरकार से सवाल पूछना लाजमी हो जाता है.