प्राप्त सूचना के मुताबिक भारत के लिए इस वर्ष 2021 में 15 अगस्त का दिन खास होने वाला है. दरअसल भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के इस पावन वर्षगांठ के उपलक्ष में
अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय प्रवासी संगठन के द्वारा सबसे बड़ा तिरंगा फहराने का फैसला लिया गया है. फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन जिसमें न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी तथा कनेक्टिकट शामिल हैं जो 15 अगस्त के दिन होने वाले सभी समारोह की मेजबानी करेगा.
भारत की स्वतंत्रता के साथ आगे बढ़ रहा फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशनhttps://t.co/rtKBDDlPvY
— न्यू इंडिया अब्रॉड (@NewIndiaAbroadH) August 11, 2021
टाइम्स स्क्वायर पर पहला भारत दिवस बिलबोर्ड 24 घंटे के लिए प्रदर्शित करने के साथ अंपायर स्टेट बिल्डिंग को भी भारतीय तिरंगे के रंगों से रोशन किया जाएगा.
जबकि इस दिन का अंत हडसन नदी पर एक शानदार क्रूज के साथ होगा जिसमें शीर्ष सरकारी अधिकारी, विशिष्ट अतिथि और भारतीय अमेरिकी समुदाय के सदस्य हिस्सा लेंगे.
इस विषय में FIA के अध्यक्ष अंकुर वैद्य ने कहा कि-“संगठन का इरादा टाइम्स स्क्वायर पर प्रत्येक वर्ष तिरंगा फहराने का है क्योंकि इस आयोजन का अपना महत्व है.”
Federation of Indian Associations – New York, New Jersey and Connecticut will host day-long celebrations on August 15, starting with the unfurling of the tricolour at Times Square.https://t.co/8NHglkkREd
— Economic Times (@EconomicTimes) August 11, 2021
जिस तिरंगे झंडे को टाइम्स स्क्वायर पर फहराने का निर्णय लिया गया है वह 6 फुट लंबा, 10 फुट चौड़ा तथा 25 फुट ऊंचा बनाया जाएगा.
15 अगस्त के दिन भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जयसवाल इस तिरंगे को फहराएंगे जबकि भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी और शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के ग्रैंड मास्टर
12 वर्षीय अभिमन्यु मिश्रा और 17 वर्षीय समीर बनर्जी को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने विंबलडन बॉयज का एकल फाइनल जीतकर इतिहास रचने का कार्य किया था.