परम्परा निभाते हुए शांति और सौहार्द के साथ मनायें मुहर्रम पर्व: थाना प्रभारी राजकुमारी शुक्ला

तिवारीपुर: मुहर्रम पर्व को लेकर थाना तिवारीपुर परिसर में थाना प्रभारी राजकुमारी शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें बड़ी संख्या में पहुचें लोगों ने शासन और प्रशासन के गाइडलाइन पर मुहर्रम के जुलूस को पुरानी परम्परा के साथ निकालने पर अपनी हामी भरी.

बैठक में इमामचौकों के मुतवल्लियों, अखाड़ों के उस्तादों, संभ्रांत नागरिकों, पुलिस मित्रों, शांति सद्भावना समिति के सदस्यों, पार्षदों और समाजसेवियों ने मुहर्रम के मार्गों में

आने वाली सभी छोटी-बड़ी दिक्कतों को अवगत कराते हुए कहा कि इन सारी परेशानियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराना अति आवश्यक है.

बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने कहा कि मुहर्रम में निकलने वाली ताजियों की उंचाई परम्परा के अनुरूप ही होना चाहिए.

जुलूस में ओवरसाइज की ताजिया को न शामिल करें क्योंकि पिछले वर्ष कुछ स्थानों पर दुघर्टनाएं हो गई थीं. साथ ही  शरारती तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है. हम सभी को अलर्ट रहना होगा, कोई ऐसा कृत न करें कि किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे.

वहीं तिवारीपुर की थाना प्रभारी राजकुमारी शुक्ला ने कहा कि मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनायें. मुतवल्लियों द्वारा आये हुए सभी समस्याओं को लिखित तौर पर

संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा ताकि समयानुसार सभी समस्याओं का समाधान हो सके. धार्मिक परम्परा को सम्मान दिया जायेगा, परम्परा के विरुद्ध कोई भी कार्य न करें.

उन्होंने कहा कि जुलूस मार्ग पर जर्जर बिजली के खम्भे, झूलते, लटकते तार और रास्ते में पड़ने वाले पेड़ की टहनियों की छटाई करवाना आदि प्रमुख समस्याओं का निदान किया जायेगा.

इस मौके पर थाना क्षेत्र की विभिन्न चौकियों के चौकी प्रभारी समेत सम्मानित नागरिक तथा मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह, इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद,

डा. सरवर हुसैन, पार्षद श्रवण पटेल, पार्षद शाहिद अख्तर, पार्षद जयंत निषाद, पार्षद अभिषेक शर्मा, पार्षद शिवेंद्र मिश्रा, आबिद अली खान, सहमद अली, डा. जावेद खान,

सैयद रेहान, समाजसेवी आदिल अमीन, अनीस एडवोकेट, मजहर अली, आसिफ जमा अंसारी, जमील अहमद, पन्ना भाई, शकील शाही, शकील अहमद अंसारी,

शीश महल दरगाह, जाफरा बाजार के गद्दीनशीन सज्जाद अली रहमानी, अहमद जुनेद, नदीम, सैफुल, रिजवान, वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!