मिली सूचना के मुताबिक टीएमसी की प्रमुख नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर भाजपा के लिए मुसीबत का सबब बनने जा रही हैं.
सूचना यह है कि जिस तरीके से पश्चिम बंगाल में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी उसी मोड को उत्तर प्रदेश में दोहराने के लिए वह समाजवादी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी.
https://twitter.com/Tina_Yadav_SP/status/1488838091154415616?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1488838091154415616%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FTina_Yadav_SP2Fstatus2F1488838091154415616widget%3DTweet
इस प्रकरण में सपा के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा ने ऐसा बताया है कि आने वाली तारीख 8 फरवरी को ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में प्रचार करने की सूचना दी है.
हालांकि पहले वह वर्चुअल मोड में लखनऊ में प्रचार करेंगे और फिर अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.
किरणमय नंदा का कहना है कि सपा और टीएमसी एक साथ मिलकर भाजपा को उत्तर प्रदेश में पराजित करेगी.
आपको याद दिला दें कि कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव परिणाम पर पूरे देश की नजर लगी रहती है क्योंकि प्रधानमंत्री बनने का रास्ता इसी राज्य से होकर गुजरता है.
403 विधानसभा सीटों के लिए उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से होकर 7 मार्च तक चलेगी. इस चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आ जाएगा.