जिस तरीके के पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर प्रशासन अपना कार्य कर रहा है उसको देख कर ऐसा लगता है कि कानून के हाथ छोटे ही नहीं बल्कि गायब होते जा रहे हैं.
जहां एक तरफ सरकार यह दावा करती है कि भ्रष्टाचार शून्य है वहीं दूसरी तरफ जंतर-मंतर पर हेट स्पीच तथा अभद्रता फैलाने वाले अश्वनी उपाध्याय को 24 घंटे के अंदर रिहा कर दिया जाता है.
यह वही अश्वनी उपाध्याय है जो पेशे से वकील है तथा मुस्लिम विरोधी नारे लगाने के कारण हिरासत में लिया गया था हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने इसे मात्र 24 घंटे के अंदर ही बरी कर दिया है.
Muslim comedian spends 35 days in jail for joke he was yet to crack.
Muslim journo still in jail for story he was yet to file.Yet BJP spokesperson gets bail under 24 hrs for organising hate speech event.
Am I only one who thinks this is insane?
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) August 11, 2021
इस कृत्य को देखकर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-” मुस्लिम कॉमेडियन मजाक के लिए 35 दिनों की सजा जेल में काटता है,
मुस्लिम पत्रकार अभी भी जेल में हैं जिसकी कहानी अभी बाकी है जबकि भाजपा प्रवक्ता बिना पुलिस की इजाजत, कोरोना गाइड लाइंस की धज्जियां उड़ाते है, अभद्र भाषा कार्यक्रम आयोजित करने के बाद भी उसे मात्र 24 घंटों के अंदर जमानत मिल जाती है.”
आपको यहां बताते चलें कि मामला 8 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित एक कार्यक्रम का है जहां धर्म विशेष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
हालांकि हेट स्पीच के मुख्य अभियुक्त अश्वनी उपाध्याय सहित चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था किंतु इसे जल्द ही छोड़ दिया गया.