टोक्यो ओलंपिक में शनिवार का दिन भारत के लिए स्वर्णिम अवसर बन करके आया. दरअसल वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में मणिपुर की रहने वाली मीराबाई चानू ने रजत पदक जीत लिया.
इसकी खबर मिलते ही मणिपुर सरकार के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने चानू का हौसला बढ़ाने के लिए 1 करोड़ रुपए इनाम की घोषणा कर दी है.
Tokyo Olympics 2020: मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने की बड़ी घोषणा, भारत की बेटी मीराबाई चानू को 1 करोड़ रुपये नगद पुरस्कार देगी मणिपुर सरकार https://t.co/vetE9BaSMV
— World Daily News 24 (@WDailynews24) July 24, 2021
इसकी सूचना वीडियो कॉल के जरिए मुख्यमंत्री ने देते हुए कहा कि-” राज्य सरकार आपको 1 करोड़ रुपए देगी. अब से आप रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में टिकट कलेक्टिंग नहीं करेंगी.
मैं आपके लिए एक पोस्ट रिजर्व कर रहा हूं. मैं गृह मंत्री से आज शाम 1:00 मीटिंग करने जा रहा हूं. अभी पूरी जानकारी का खुलासा नहीं करूंगा, यह आपके लिए सरप्राइस रहेगा.”
मेडल जीतने की खुशी का इजहार करते हुए चानू ने कहा कि-” मैं बहुत खुश हूं. मणिपुर से सभी लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की और मैंने रजत पदक जीत लिया.
मैं इससे और ज्यादा खुश नहीं हो सकती लोग, अब हमारे राज्य को मान रहे हैं. मैं मणिपुर के सभी लोगों के समर्थन की आभारी हूं. उनके समर्थन से ही मैं यहां हूं.”
आपको यहां बताते चलें कि चानू ने टोक्यो ओलंपिक में 49 किलोग्राम कैटेगरी की वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीत कर देश को समर्पित किया है.
Congratulations India 🇮🇳 #मीराबाई_चानू ने देश को टोक्यो ओलंपिक्स में देश के लिए पहला मैडल जीत कर गौरवान्वित किया है…
देश की झोली में पहला मैडल ,बधाई #मीराबाई #टेलेंट_को_चैलेंज_नही#MeeraBaiChanu #silvermedal pic.twitter.com/WxVSZMSAIo
— Bhanwar LAl Sihag (@SihagBhanwar) July 24, 2021
उन्होंने ट्विटर के जरिए भी लिखा है कि यह मेरे लिए एक सपना पूरा होने जैसा है. मेरी यात्रा के दौरान भारत से की गई दुआओं के लिए मैं सब का धन्यवाद करती हूं और इस मेडल को अपने देश को समर्पित करती हूं.