मिली सूचना के मुताबिक भाजपा शासित त्रिपुरा में अल्पसंख्यक समुदाय पर हिंसा से जुड़े खबरें सामने आई हैं.
यहां के मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों को ‘विश्व हिंदू परिषद’ के लोगों ने रैली के दौरान आग लगा दिया जिसके कारण लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
इसके अलावा मस्जिदों पर भी हमला करके और उन्हें तोड़ा गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के समय बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के
दौरान कुछ लोगों ने हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम दिया था जिसके विरोध में बीएचपी ने बदले की भावना से मुस्लिम समाज को निशाना बनाया है.
त्रिपुरा में जिस तरह से मुस्लिम समाज को निशाना बनाकर साम्प्रदायिक उन्माद फैलाया जा रहा है, वह स्पष्ट तौर पर राज्य पोषित हिंसा है।
BJP देश को नफरत की आग में झोंक रही है ताकि आगामी चुनावों में ध्रुवीकरण करके अपनी सत्ता बचा सकें। यह शर्मनाक है। पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) October 28, 2021
इस संबंध में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने ट्विटर के जरिए घटना के संबंध में ट्वीट किया है कि त्रिपुरा में जिस तरह से
sambadenglish.com
मुस्लिम समाज निशाना बनाकर सांप्रदायिक उन्माद फैलाया जा रहा है वह स्पष्ट तौर पर राज्य पोषित हिंसा है.
दरअसल बीजेपी देश को नफरत की आग में झोंकना चाह रही है, ताकि आगामी चुनावों में सत्ता का ध्रुवीकरण करके अपनी सत्ता को बचाया जा सके बचाया जा सके.
ताजा खबरों के मुताबिक त्रिपुरा में घटित हिंसात्मक घटना में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
किंतु शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति पर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से धारा 144 लागू कर दिया है.