टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्णब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका

पिछले दिनों देश के समक्ष टीआरपी घोटाले का मामला सामने आया जिसमें प्रमुख रुप से वादी रिपब्लिक टीवी का पत्रकार अर्णब गोस्वामी था.

रिपब्लिक टीवी ने जांच करने वाली मुंबई पुलिस को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसे न्यायालय ने ख़ारिज कर दिया है.

https://twitter.com/Dilsedesh/status/1316692764239695877?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1316692764239695877%7Ctwgr%5Eshare_3%2Ccontainerclick_0&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FDilsedesh2Fstatus2F1316692764239695877widget%3DTweet

इस विषय में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने अर्णब गोस्वामी के वकील हरीश साल्वे से कहा कि-“आप याचिका 226 या 482 दायर करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट जा सकते हैं क्योंकि रिपब्लिक टीवी का वर्ली में भी एक कार्यालय है जो फ्लोरा फाउंटेन के पास स्थित है.”

ऐसे में बेहतर यह है कि आप राहत के लिए हाईकोर्ट जाएं इसके बाद चैनल के वकील हरीश साल्वे ने याचिका को वापस ले लिया.

पुलिस की अपराध शाखा ने कार्यवाही करते हुए रिपब्लिक टीवी के वरिष्ठ संपादकीय कर्मचारी का बयान दर्ज किया है. साथ ही कार्यकारी संपादक निरंजन नारायण स्वामी का भी बयान अपराध शाखा ने अपने पूछताछ के तहत सुरक्षित करके रख लिया है.

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!