BY- THE FIRE TEAM
ट्वीटर जो कि एक मशहूर अमेरिकन माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट है, आजकल लगभग दुनिया के हर देश मे इस्तेमाल की जाती है। भारत में भी ट्वीटर का इस्तेमाल करने वालो की संख्या काफी बड़े पैमाने पे है। अभिनेताओं से लेकर नेताओं तक और आम आदमी भी आज ट्विटर पे है।
छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात भी आजकल ट्विटर के माध्यम से लोगों तक पहुँच जाती है। पर हाल ही में ट्वीटर को भारत में राजनीतिक पक्षपात के आरोपों का सामना करना पड़ा। इस मामले में अमेरिकी कंपनी ट्वीटर ने कहा कि उसकी टीमें सभी तरह के राजनीतिक दलों को ट्विटर के अच्छे से इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित कर रही हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि भारत में चुनावी निष्पक्षता को बनाये रखने के वास्ते ट्वीटर ने आंतरिक और कई स्तरों पर काम करने वाले समूह का गठन भी किया है।
अमेरिकन कंपनी ट्वीटर ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “अमेरिका, ब्राजील और मेक्सिको जैसे दुनिया के विभिन्न देशों में हाल में हुए चुनावी मॉडल की तर्ज पर ट्विटर ने एक आंतरिक, विभिन्न स्तरों पर काम करने वाले समूह का गठन किया है। यह समूह पूरी चुनावी अवधि में चुनावों की निष्पक्षता बनाये रखने की दिशा में काम करेगा।”