भारतीय और अरबी वास्तुकला के मिले-जुले स्वरूप से निर्मित भव्य हिंदू मंदिर को जनता के लिए खोल दिया क्या है.
दुबई के जेबेल अली गांव में स्थित यह मंदिर शांति सद्भाव तथा सहिष्णुता का मजबूत संदेश देता हुआ दिख रहा है.
Hindu temple is being built in Abu Dhabi, it will last 1000 years. It will be the first traditional stone temple in the United Arab .#UAE_Hindu_Temple pic.twitter.com/iI0CF04yUO
— ᴀʏᴀɴ ʙᴀsᴜʟɪ 🇮🇳 (@AyanBasuli) October 5, 2022
इस संबंध में आबू धाबी में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सहिष्णुता और सह अस्तित्व मामलों के मंत्री
शेख नहायान बिन मुबारक अल नहयान तथा भारत के राजदूत संजय सुधीर ने संयुक्त रूप से इस मंदिर का उद्घाटन किया है.
संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे 35 लाख भारतीय प्रवासियों को समर्थन देने के लिए यूएई सरकार का आभार है.
वहीं ‘खलीज टाइम्स’ अखबार ने लिखा है कि उद्घाटन के इस मौके पर पुजारियों ने ओम शांति शांति ओम का जाप करते हुए लोगों को मंदिर में प्रवेश कराया. इस दौरान तबला और ढोल भी बजते रहे.
आपको यहां बताते चलें कि जेबेल अली गांव अलग-अलग धर्म की उपासना स्थली के लिए जाना जाता है. वर्तमान में यहां 7 गिरजाघर एक गुरुद्वारा तथा एक हिंदू मंदिर मौजूद है.
इस मंदिर से जुड़े आधिकारिक समूह ने बताया है कि यह मंदिर लोगों के विश्वास का सदैव स्वागत करता रहेगा.
इस मंदिर का निर्माण ‘बीएपीएस स्वामीनारायण संस्थान’ के द्वारा किया गया है ऐसा बताया जा रहा है कि इस मंदिर की उम्र 1000 वर्षों तक की होगी.