यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद का हुआ निधन, 40 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नह्यान का शुक्रवार को निधन की सूचना प्राप्त हुई है.

ऐसा बताया जा रहा है कि 73 वर्षीय राष्ट्रपति जायेद काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.  इनके निधन पर यूएई सरकार की तरफ से 40 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.

इसके अतिरिक्त देश के सभी प्राइवेट और सरकारी सेक्टर्स के लिए 3 दिनों के अवकाश की घोषणा की गई है.

इस्लामिक देशों ने भी खलीफा की मौत पर शोक व्यक्त किया है. आपको यहां बताते चलें कि खलीफा का जन्म 1948 में हुआ था.

इन्होंने वर्ष 2004 से संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति का पद संभाला था. 2019 में वे चौथी बार राष्ट्रपति के लिए चुने गए थे.

यह दूसरे राष्ट्रपति तथा 16वें शासक थे जिनके शासन में संयुक्त अरब अमीरात का काफी तेजी के साथ विकास हुआ.

Translate »
error: Content is protected !!