इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब के ऊपर भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा की गई निंदाजनक टिप्पणी सांप्रदायिक रूप लेकर अपने घातक परिणाम दिखा रहा है.
क्योंकि खबर लिखे जाने तक टेलर कन्हैया लाल ने इसके समर्थन में पोस्ट डाला तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
मिली सूचना के मुताबिक राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल नाम के युवक द्वारा नूपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट डालना जानलेवा सिद्ध हो गया है.
इसी वजह से कट्टरपंथियों ने उन की निर्मम हत्या कर दी है. फिलहाल पोस्टमॉर्टेम के बाद कन्हैया लाल का शव जब घर पहुंचा तो चीज-पुकार मच गयी.
परिजनों, रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है. सुरक्षा व्यवस्था को टारगेट करते हुए आसपास में जमा हुई भीड़ ने पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भी नारेबाजी की.
यहीं के विधायक और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपने बयान में कहा है कि विवाद सोशल मीडिया के माध्यम से टिप्पणी के बाद शुरू हुआ था,
धमकियां मिल रही थीं किंतु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करना पुलिस के फेल्योर को दिखाता है.
हैरानी का विषय यह है कि कट्टरपंथियों ने कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद अपनी वीडियो पोस्ट भी डाल दी है.