BY- THE FIRE TEAM
असंवैधानिक नागरिकता संशोधन के विरोध में खतौली नागरिक समाज करेगा सिविल नाफरमानी।
खतौली नागरिक समाज ने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर बैठक की। बैठक में नागरिकता संशोधन विधेयक का पुरज़ोर विरोध किया गया।
सर्व सहमति से कहा गया कि यह असंवैधानिक बिल किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
बैठक में कहा गया कि ये बिल धार्मिक भेदभाव पर आधारित है जो संविधान की मूल आत्मा के ख़िलाफ है देश में बिल को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और नार्थ ईस्ट में तो प्रदर्शनों ने हिसंक रूप ले लिया है वहां इन्टरनेट सेवाएं बन्द कर दी गयी है संचार व्यवस्था ठप कर दी गयी है। लेकिन सरकार लगातार इन सब बातों को छुपा रही है।
READ- CAB विरोध: असम में स्टैंडबाय पर सेना, इंटरनेट निलंबित, गुवाहाटी में लगा कर्फ्यू
READ- CAB विरोध: असम में शरू हुआ नए सिरे से विरोध, पुलिस ने चलाई रबर बुलेट्स, किया लाठीचार्ज
बैठक में कहा गया कि धर्म के आधार पर देश के बटवारे से निर्मित देशों की जनता साम्प्रदायिक दंगों और धर्म के नाम पर उत्पीड़न अब तक झेल रही है।
“हमारे देश में भी सरकार धर्म के आधार पर बिल लाकर यही सब कुछ करना चाहती है हम हमारे देश में ये सब होने नही देंगे।”
“यह गांधी जी और बाबा साहब का देश है उनके दिखाये हुए पद पर चलकर सिविल नाफरमानी करेंगे और असहयोग आन्दोलन करेंगे।”
बैठक में इंजीनियर उस्मान, डा.सरवर नईम, हाफिज़ मोबीन राणा, रिहाई मंच के बांके लाल यादव, काज़ी फसीह अख्तर, मौलाना इमरान क़ासमी, ऐन इरफान, डॉ.अमीर अंजुम, वकील मंसूरी, एडवोकेट आमिर खान, इंजीनियर आतिफ़, शादाब कुरैशी, आफाक़ पठान, आदिल मोहसिन आदि लोग शामिल रहे।
द्वारा जारी
रविश आलम
रिहाई मंच
7838934288
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here