- उन्नाव मे हुए पत्रकार के साथ बदसलूकी को बर्दाश्त नहीं करेगा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश-हरिगोबिन्द चौबे
गोरखपुर/सहजनवा तहसील में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के बैनर तले तहसील प्रभारी हरि गोबिन्द चौबे के नेतृत्व में उन्नाव मे हुई पत्रकार के साथ अभद्रता को लेकर प्रेस कार्यालय सहजनवा जो नेशनल हाईवे 28 पर है, वहाँ पत्रकार साथियों के साथ बैठक की गई.
हरिगोबिन्द चौबे ने कहा कि आये दिनों पत्रकारों के साथ हो रही अभद्रता बेहद निंदनीय है. आज देश का चौथा स्तंभ स्वयं को खतरे में महसूस कर रहा है क्योंकि सुरक्षा प्रदान करने वाला ही इसका भक्षण कर रहा है.
ऐसे में आज जमीनी स्तर पर पत्रकारिता कर पाना अपने आप मे बड़ी चुनौती है. उन्नाव की घटना से ये प्रतीत होता है कि अब पत्रकार फ़ोटो/वीडियो बनाने से पहले जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से अनुमति प्राप्त करें.
भाजपा की गुंडागर्दी सरे आम चल रहा है उत्तर प्रदेश में पत्रकार की पिटाई हो रही है उन्नाव के सीडीओ और भाजपा वाले पीट रहे है पत्रकार को और गोदी मीडिया चुप है आँखें मुंडे हूँवे बैठी है । https://t.co/JOvLyUzSNS
— Nagma (@nagma_morarji) July 10, 2021
उन्नाव की घटना बेहद शर्मनाक व निंदनीय है, उन्नाव सीडीओ पर कार्यवाही के साथ ही सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लाकर देश के चौथे स्तंभ को ये बिश्वास दिलाना चाहिए कि लोकतंत्र में आजादी से वो अपना काम कर सकते हैं.
आज सम्पूर्ण भारतवर्ष में पत्रकारों के साथ जो घटनायें घटित हो रही हैं उससे समाज का आईना अर्थात पत्रकार समाज पूरी तरह से थर्रा गया है मुझे लगता है.
ऐसे में आज सभी पत्रकार संगठनों को एक होकर आंदोलनरत होकर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करनी चाहिए जिससे ये समाज निर्भीक होकर जनता की आवाज के
साथ-साथ नकाब पोश अधिकारियों व कर्मचारियों का भी वास्तविक रूप दिखा सके. इस बैठक में हरिगोबिन्द चौबे, बेचन शर्मा, अश्वनी कुमार, शम्भू प्रसाद, गौरव सिंह, आदि लोग मौजूद रहे.