प्रदेश की योगी सरकार ने आईएएस व आईपीएस बनाने के लिए तैयार किया है ये प्लान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक व रक्षा सेवाओं, मेडिकल व इंजीनियरिंग से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को यूपी दिवस पर मुफ्त कोचिंग सुविधा की बड़ी सौगात दी है.

इसके तहत प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर बसंत पंचमी से अभ्युदय के नाम से सरकारी कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी ने इसकी घोषणा यूपी दिवस के शुभारंभ के मौके पर की.

साधनहीन व आर्थिक रूप से पिछड़े जो युवा बड़े शहरों में महंगी कोचिंग नहीं कर सकते, उन्हें इस योजना से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों गोरखपुर के एक कार्यक्रम में सिविल सेवा व एनडीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए मुफ्त कोचिंग योजना शुरू करने की घोषणा की थी,

जिसके बाद शासन स्तर पर इस योजना की रूपरेखा तैयार कर इसे अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही थी जिसका एलान मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को कर दिया.

प्रशिक्षु आईएएस व आईपीएस करेंगे मार्गदर्शन

इस कोचिंग में आईएएस और पीसीएस भर्ती परीक्षा के लिए प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस (वन सेवा) व पीसीएस अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा.

इसी तरह एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए प्राचार्य, यूपी सैनिक स्कूल द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा, अधिकारियों के अलावा विभिन्न विषयों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ भी अतिथि व्याख्याता के तौर पर आमंत्रित किए जाएंगे.

ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और लेक्चर उपलब्ध कराने के अतिरिक्त इस कोचिंग से प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा की और बेहतर तैयारी के लिए

यूपी प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (उपाम) में कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी. नीट (मेडिकल तैयारी) और जेईई (इंजीनियरिंग तैयारी) के लिए अलग से कोचिंग कक्षाएं शुरू होंगी.

मंडलायुक्त लखनऊ के निर्देशन में बन रहा ई-लर्निंग कंटेंट प्लेटफार्म:

प्रतियोगी अभ्यर्थियों को गुणवत्तापूर्ण स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराने के लिए मंडलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार के निर्देशन में ई-लर्निंग कंटेंट प्लेटफार्म बनाया जा रहा है.

इस पर अधिकारी परीक्षा की तैयारी संबंधी अपने अनुभव साझा करते हुए वीडियो अपलोड करेंगे. इसमें लाइव सेशन व सेमिनार भी होंगे।.

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स बनेगी जो प्रदेश सरकार और अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के सहयोग से कक्षाओं का रोस्टर तैयार करेगी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!