मिली सूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत पहले चरण में हुए मतदान का आधिकारिक डाटा उपलब्ध हो चुका है.
इसके तहत यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया है. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव समाप्त होने के साथ ही यहां 60.17 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी प्राप्त हुई है.
हालांकि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस बार मतदान का प्रतिशत गिरा है. फिलहाल चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से शाम 6:00 बजे समाप्त हो गया.
कुछ जगहों पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी की खबरें भी आई हालांकि उसे निर्वाचन आयोग ने आसानी से इस तरह की समस्याओं को दूर कर लिया.
आपको बताते चलें कि पहले चरण के इस चुनाव में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें 63 महिला प्रत्याशी हैं. प्रथम चरण के चुनाव में नोएडा के मौजूदा विधायक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह तथा
उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल देवी रानी मौर्य थे, रानी आगरा ग्रामीण से चुनाव लड़ रही हैं. जिलेवार मतदान का प्रतिशत आंकड़ा बताया जाए तो सबसे अधिक मतदान कैराना में हुआ जबकि सबसे कम साहिबाबाद में वोट पड़े हैं.