उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुनः लॉकडाउन की समय सीमा 31 मई तक बढ़ाया

(ब्यूरो चीफ, गोरखपुर सईद आलम खान की रिपोर्ट)

लखनऊ: प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है.

इसी भावना के साथ सरकार ने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है. प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.

https://twitter.com/NS_NewsUP/status/1396256446212308993?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1396256446212308993%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FNS_NewsUP2Fstatus2F1396256446212308993widget%3DTweet

संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है, इसके अतिरिक्त प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है.

कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं, यही वजह है कि सरकार ने 31 मई की प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार देने का निर्णय लिया जा रहा है.

हालाँकि वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं पूर्व की भांति नियमित रूप से जारी रहेंगी. इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं, प्रशासन इसे सख्ती से लागू कराने के लिए तैयार है.

आपका बताते चलें कि इस लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने से पूर्व 24 मई तक ही लॉकडाउन की घोषणा हुई थी और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि 24 मई के पश्चात लॉकडाउन खत्म हो जाएगा किंतु ऐसा हुआ नहीं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!