उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में जाति देख कर मिलता है न्याय: आप नेता संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए जाति देखकर न्याय करने का आरोप लगाया है.

दरअसल आप नेता संजय सिंह यह चाहते हैं कि 24 करोड़ की जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में जनता का राज होना चाहिए ना की जातियों का. जिस तरीके से कोरोनावायरस संक्रमण के दौर में भ्रष्टाचार हुआ है, उस पर भी इन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लिया है.

इसके अतिरिक्त दिन-ब-दिन ध्वस्त होती कानून व्यवस्था, महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म और असुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी इन्होंने अपनी बात रखी.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संजय सिंह ने कहा कि- इस राज्य में बच्चियों के साथ हैवानियत हो रही है, दरिंदगी अपने पराकाष्ठा पर पहुंच गई है जिसका उदाहरण हैं विभिन्न जिलों हाथरस, बलरामपुर. बलिया में होने वाली वारदातें.”

इसके साथ-साथ संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने एक काला कानून पास किया है जिसमें आपको असीमित भंडारण की छूट दी गई है.

इसका सबसे नाजायज फायदा अडानी, अंबानी और पूंजीपति करेंगे क्योंकि इनके पास भारी मात्रा में पूँजी है. ये अनाज खरीद करके उसका भंडारण करेंगे और फिर उसे वह महंगे दामों पर बेचेंगे. इससे महंगाई, कालाबाजारी और जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा. इस तरह के कानून कहीं से भी लोक हित में नहीं हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!