BY- THE FIRE TEAM
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ शरारती तत्वों ने लोक सेवा आयोग के बोर्ड से छेड़खानी की है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को प्रयागराज में स्थित है, उसके कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड पर कुछ लोगों ने लोक की जगह चिलम लिख दिया। चिलम को नीले रंग से लिखा गया।
शक के बुनियाद वे पुलिस से तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है। बताया जा रहा है तीनों लोग समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। बात दें कि, आयोग का दफ्तर प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइन में स्थित है।
पेपर लीक विवाद से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग घिरा हुआ है और इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए आयोग ने होने वाली पीसीएस-2018 मेंस परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी है।
पीसीएस-2018 मेंस की परीक्षा 17 से 21 जून तक होनी थीं लेकिन पेपर लीक प्रकरण को लेकर शायद ये परीक्षाएं टाल दी गयी हैं और अभ्यर्थियों ने इस फैसले का स्वागत भी किया।
कुछ समय पहले हुई एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार और प्रिंटिंग प्रेस के संचालक की गिरफ्तारी के बाद आयोग ने बैकफुट पर आते हुए यह कदम उठाया।
इस मामले में तमाम अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी अर्जी दाखिल की थी। लेकिन हाइकोर्ट में सुनवाई से पहले ही आयोग ने मुख्य परीक्षायें टाल दीं। पीसीएस-2018 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल सम्पन्न हुई थीं जिसमे 19608 अभ्यर्थी सफल हुए थे।
पीसीएस-2018 मेंस परीक्षा 17 से 21 जून तक होनी थी। इसी बीच परीक्षा का पैटर्न बदलने को लेकर अभ्यर्थियों में रोष था और इस बात को लेकर उन्होंने परीक्षा टालने की मांग की थी।
ऐसे में आशंका यह भी लगाई जा रही है कि इस मामले में ऊपर वर्णित मामले को लेकर आयोग के कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड पर शब्दों के साथ छेड़खानी की गई है।
फिलहाल, प्रतियोगी छात्रों के साथ-साथ सपा और अन्य दलों की छात्र यूनिट सक्रिय हो गयी हैं जिसकी वजह से आयोग के खिलाफ पुतले फूंकने के साथ-साथ विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है।
बात दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि आयोग के बाहर ऐसी छेड़खानी हुई हो। पहले अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए भी कुछ शरारती तत्वों ने यादव आयोग लिख दिया था।
फेसबुक पर हमसे जुड़ें [mks_social icon=”facebook” size=”48″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_self”]