#UPSC_CHOR_HAI रिजर्व कैटेगरी की सीटों की चोरी का लग रहा है आरोप: दिलीप मंडल

मिली सूचना के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार और चिंतक दिलीप मंडल ने ‘संघ लोक सेवा आयोग’ की परीक्षाओं में ओबीसी, एससी और एसटी की सीटों के छीने जाने का बड़ा आरोप लगाया है.

इसके बाद सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ‘यूपीएससी चोर है’ ट्रेंड करने लगा, जिसके कारण अनेक यूजर्स ने उनके इस वक्तव्य को लेकर कई तरह की टिप्पणियां की है.

आपको बता दें कि दिलीप मंडल ने फेसबुक लाइव कर दावा किया कि यूपीएससी द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी की सीटें की चोरी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष यूपीएससी द्वारा 927 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था किन्तु रिजल्ट मात्र 827 अभ्यर्थियों का ही जारी किया गया यानी कि 827 लोगों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई.

उनका आरोप है कि सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह का खेल किया गया है. वायरल होते इस ट्वीट पर हंसराज मीणा ने ट्वीट किया है.

यूपीएससी की एससी, एसटी, ओबीसी विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा, वरना साइड लाइन में लगा दिए जाओगे. #UPSC_CHOR_HAI.

जबकि सचिन मीना ने ट्वीट किया है- मैं नहीं जानता #UPSC_CHOR_HAI यह हैशटैग कितना सही है, लेकिन यूपीएससी के सिविल सर्विस के लिए हर साल लाखों युवा परीक्षा देते हैं.

क्या उन्हें यह जानने का हक नहीं है कि जो सिलेक्ट हुए अभ्यर्थी हैं उनकी कैटेगरी क्या है और उनमें से हर एक को कितने नंबर मिले? आखिर यूपीएससी ये जानकारियां छिपाता क्यों है?

संघ लोक सेवा आयोग पर पिछले वर्षों से लगातार चयन प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, यह कहीं ना कहीं इसकी कार्यप्रणाली की संधिगधता को दर्शाता है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!