हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में होंगी शामिल

भारतीय सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अब अभिनय के बाद राजनीतिक पारी खेलने के लिए तैयार हैं. इसके लिए इन्होंने शिवसेना में शामिल होने का एलान कर दिया है.

आपको यहां बता दें कि वर्ष 2019 के सितंबर से लेकर 30 नवंबर तक उर्मिला इस बात को सदैव छुपाती रही है कि वे शिवसेना में शामिल होंगे किंतु अंततः इसका राजफाश हो ही गया.

इस विषय में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के प्रमुख सहयोगी हर्षल प्रधान ने बताया है कि- काफी देर रात चीजों को अंतिम रूप दिया गया और वह मंगलवार को मुख्यमंत्री ठाकरे जी और पार्टी अध्यक्ष की उपस्थिति में आधिकारिक तौर पर शिवसेना में सम्मिलित हो जाएँगी.

शिवसेना सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय रावत ने भी मीडिया के सवालों को उस समय विराम लगा दिया जब यह बताया कि- वह अभी से ही एक शिवसैनिक हैं बस औपचारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें.

दरअसल शिवसेना उर्मिला को विधान परिषद में भेजने की तैयारी कर रही है, इसके लिए राज्यपाल अपने विशेष अधिकार के अंतर्गत वह व्यक्ति जो साहित्य, विज्ञान, कला, समाज सेवा और सहकारिता

में विशेष दक्षता रखता है उसे राज्यपाल सीधे तौर पर विधान परिषद के सदस्य नामांकित कर सकता है. अपने इसी अधिकार के तहत राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इन्हें विधान परिषद की सदस्यता शपथ दिलाएंगे.

उर्मिला के संबंध में ध्यान देने वाला पहलू यह है कि इन्होंने पिछले वर्ष कांग्रेस का दामन थाम कर लोकसभा चुनाव में हिस्सा लिया था,

किंतु मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में यह भारतीय जनता पार्टी के गोपाल शेट्टी से हार गई थीं, जिसके कारण इन्होंने आधिकारिक तौर पर कांग्रेस से अपना नाता तोड़कर शिवसेना में शामिल होने की घोषणा कर दिया है.

कौन है उर्मिला मातोंडकर?

उर्मिला का जन्म मुंबई में हुआ तथा उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में ‘कलयुग’ से किया. एक संपूर्ण अभिनेत्री के रूप में 1991 में इन्होंने पहली फिल्म ‘नरसिम्हा’ किया.

2016 में उर्मिला ने कश्मीर के मॉडल और व्यापारी मोहसिन अख्तर मीर से शादी करते हुए इस्लाम कबूल कर लिया और फिर अपना नाम मरियम अख्तर मीर रखा.

अगर उर्मिला की हिट फिल्मों की बात कही जाए इन्होंने फिल्मों की एक लंबी फेहरिस्त जैसे- शोले, मैंने गांधी को नहीं मारा, एक हसीना थी, पिंजर,

प्यार तूने क्या किया, मनी मनी आदि फिल्मों में काम करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!