उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग जिला महाराजगंज के तत्वावधान में “दलित स्वाभिमान यात्रा” राष्ट्रीय महासचिव माननीया बहन प्रियंका गांधी वाड्रा एवं अनुसूचित विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष
डॉ. नितिन रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू एवं अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय आलोक प्रसाद जी के आवाहन पर घुघली बुजुर्ग गांव से बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के मूर्ति तक दलित स्वाभिमान यात्रा निकाला गया.
इसकी अध्यक्षता उमेश कनौजिया जिला अध्यक्ष अनुसूचित विभाग 318 विधानसभा सदर महाराजगंज तथा कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित विभाग के सर्वप्रथम भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव आदरणीय एडवोकेट चंद्रिका प्रसाद भारती, विशिष्ट अतिथि अभिमन्यु पासवान् एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि चंद्रिका प्रसाद भारती ने कहा कि- “आज का दिन 29 अगस्त, 1947 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर करोड़ों दलितों और पिछड़ों के मसीहा ने
भारतीय संविधान के निर्मात्री सभा के चेयरमैन घोषित किए गए जो संविधान को 2 साल, 11 माह, 18 दिन में मसौदा तैयार कर संविधान सभा को भारतीय संविधान को सौंपा था.”
संविधान में 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूची, 8 परिशिष्ट के संविधान को 7,635 बार संशोधन किया गया लेकिन अंतिम 2,473 संशोधन के पास हुए.
आज ऐतिहासिक दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए लेकिन अन्य राजनीतिक दलों ने बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर को दरकिनार किया है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं.
आज मुझे गर्व हो रहा है कि हम दलित स्वाभिमान के रूप में इसे मनाने का कार्य कर रहे हैं और प्रत्येक वर्ष मनाया जाएगा. दलितों पर जुल्म अत्याचार शोषण को रोकने के लिए भारतीय संविधान के मुताबिक
अधिकारों के तहत उनको न्याय दिलाने का काम करेंगे और इतना ही नहीं वह महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने का प्रयास किया जाएगा.
विशिष्ट अतिथि आदरणीय प्रदेश सचिव अभिमन्यु पासवान ने कहा कि देश-प्रदेश की सरकार में कमी है. ऐसे सरकार को बर्खास्त कर प्रदेश में 2022 में बहन प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का बनाया जाना अति आवश्यक है.