उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति, लखनऊ के आदेश के अनुक्रम में गोरखपुर के जल निगम कर्मियों ने भोजन अवकाश के बाद मीटिंग का आयोजन किया.
इस बैठक के केंद्र में अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त हो चुके कर्मियों के साथ इस विषय पर चर्चा किया गया कि विगत 6 माह से वेतन और पेंशन जिसको रोका गया है उसे यथाशीघ्र जारी किया जाए.
वेतन और सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन न मिलने के दर्द को उनकी हालत देखकर स्वत: अंदाजा लगाया जा सकता है. चुंकि रिटायर्ड हो चुके अधिकारियों/कर्मचारियों का पेंशन ही बुढ़ापे का सहारा माना जाता है.
किन्तु इसका समय से भुगतान न होने के कारण इन्हें बुनियादी आवश्यकताओं जैसे भोजन, दवाइयां एवं अन्य जरूरतें आदि की पूर्ति कर पाने में संघर्ष करना पड़ रहा है.
जल निगम कर्मियों ने आश्रित नियुक्ति को बंद कर दिए जाने का आदेश तथा सातवें वेतनमान से वंचित रखें गए मुद्दों को भी उठाते हुए आपसी सहमति से चर्चा के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है.
इस कार्यक्रम में सर्व श्री विजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, नितेश नायक, सुमित श्रीवास्तव, रवि पांडेय, कामेश्वर कुमार आदि उपस्थित रहे.
इस सभा की बैठक की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश शर्मा के द्वारा की गई जबकि संचालन का दायित्व संदीप कुमार सिंह के द्वारा निभाया गया.