मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कम होते कोविड संक्रमण को ध्यान में रख कर चल रहे नाइट कर्फ्यू को समाप्त करने का ऐलान कर दिया गया है.
इस विषय में गृह विभाग ने आदेश भी जारी किया है, इसके कारण दुकानों के खुलने पर लगी पाबन्दी भी अब समाप्त हो जाएगी.
आपको यह बता दे कि अब तक रात्रि 11:00 से सुबह 6:00 तक प्रदेश में नाइट कर्फ्यू चल रहा था जिसके कारण अनेक होटल और रेस्टोरेंट बंद रहते थे.
#Night_curfew_is_over_in_up #Now_order_issued_decision_taken_reduction_in #corona_caseshttps://t.co/68cNjFgWk9
— TheDastak24 (Official) (@TheDastak24) February 19, 2022
किन्तु इस आदेश के बाद अब इन होटलों को देर रात तक खुलने की छूट मिल गई है. इस निर्णय के पीछे मुख्य वजह यह है कि यहां कोविड की तीसरी लहर के बावजूद उत्तर प्रदेश में बहुत अधिक संक्रमण का सामना नहीं करना पड़ा.