चुनाव में ‘गठबंधन’ सत्ता में आया तो दो मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे: असदुद्दीन ओवैसी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए रोज नए-नए लुभावने वादे कर रहे हैं.

इसी क्रम में एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने ‘जन अधिकार पार्टी’ और ‘बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज अप्लाई फेडरेशन’ (बामसेफ)

के मुखिया वामन मेश्राम के साथ उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओवैसी ने कहा कि-

अगर यह गठबंधन सत्ता में आता है तो दो मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. साथ ही इन दो मुख्य मंत्रियों में एक दलित होगा जबकि दूसरा ओबीसी समाज से आएगा.”

इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सत्ता में आने पर 3 डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे जिनमें एक मुस्लिम समुदाय से नियुक्त किया जाएगा.

जन अधिकार पार्टी के मुखिया बाबू सिंह कुशवाहा ने बताया है कि इस गठबंधन में अभी और भी दल आ सकते हैं. दरवाजे बंद नहीं हैं.

सपा और बीजेपी के बीच जो लड़ाई है वह बीजेपी और भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के बीच होगी जिसके कारण सपा गठबंधन तीसरे नंबर पर चला जाएगा.

आपको यहां बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने इस चुनाव में ब्राम्हण नेता पंडित मनमोहन झा को गाजियाबाद के साहिबाबाद से टिकट दिया है.

ऐसे में ओवैसी पर मुस्लिम समुदाय का समर्थक और भाजपा की बी टीम कहने वालों को करारा झटका लगा है.

मनमोहन ने ओवैसी के पार्टी की विचारधारा को समझ कर के अच्छा बताते हुए उनके साथ आने की सहमति जताई है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!