मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बालिका दिवस के अवसर पर हिंदू देवी देवताओं को लेकर विवादित बयान दे दिया है.
उन्होंने कहा कि बालिकाओं का हमेशा सम्मान होता है किंतु बालकों को भी सम्मान मिलना चाहिए. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि
"विद्या चाहिए तो सरस्वती को पटाओ, धन चाहिए तो लक्ष्मी को पटाओ"
◆ हल्द्वानी में BJP MLA बंशीधर भगत ने कल 'अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस' पर दिया विवादित बयान। #Bansidharbhagat pic.twitter.com/zqI5IMfBO0
— News24 (@news24tvchannel) October 12, 2022
“विद्या के लिए सरस्वती को पटाओ, शक्ति चाहिए तो दुर्गा को पटाओ और धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ.”
भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक के इस वक्तव्य को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोग हक्का- बक्का रह गए जबकि कुछ लोग ठहाके मारते हुए भी नजर आए.
भगत जी यहीं पर नहीं रुके बल्कि देवियों का मजाक उड़ाने के बाद वहां पर भी बोलते हुए विष्णु और शिव जी पर भी अमर्यादित टिप्पणी कर दिया.
उन्होंने कहा कि एक पुरुष भगवान शिव हैं जो हिमालय पर जाकर ठंड में पड़े हुए हैं. उनके सिर पर सांप बैठा हुआ है.
ऊपर से पानी भरा है जबकि भगवान विष्णु समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं आपस में विचारों की बात भी नहीं होती है.
इनकी बातें सुनकर लोग असहज हो गए तथा कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. फ़िलहाल आगे क्या होगा इस पर स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है
क्योंकि अभी तक की ख़बरों के अनुसार राजनीतिक गलियारों में इसे अपने-अपने ढंग से देखा और खंगाला जा रहा है.