भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के आत्महत्या करने से मची सनसनी

कैमरा, लाइट्स तथा रंगों की दुनिया में रचने, बसने वाले फिल्म इंडस्ट्री खासकर के भोजपुरी सिनेमा जो जमीनी स्तर पर लोगों को मनोरंजन परोसने का काम करता है, के लिए यह बुरी खबर है.

जी हां, आकांक्षा दुबे जो भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस थी, बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी को सेलिब्रेट करने के बाद जब लौटी तो वह सारनाथ में

बुद्धा सिटी कॉलोनी स्थित होटल सोमेंद्र में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. हालांकि आकांक्षा दुबे की मौत के पीछे वास्तविक कारण क्या है, इसका पता पुलिस ढूंढ रही है.

बता दें कि यह अभिनेत्री देवरिया से शूटिंग के लिए 22 मार्च को बनारस आई थी तथा नाटी इमली में शूटिंग होने वाली थी.

इस विषय में डायरेक्टर विकास ने मेकअप मैन राहुल को फोन करके शूटिंग पूरी करने के लिए तैयार होने का निर्देश दिया.

ऐसे में आकांक्षा को बुलाने के लिए दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. फोन करने का भी कोई जवाब नहीं मिला तो

होटल वालों ने मास्टर ‘की’ से जब दरवाजा खोला तो सभी दंग रह गए क्योंकि आकांक्षा का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ था.

‘लायक हूं, ना लायक नहीं’ फिल्म की शूटिंग के लिए सभी कलाकार बनारस आए थे. इस टीम में अखिलेश वर्मा, संजय पांडे,

औशी साहू, डायरेक्टर विकास श्रीवास्तव, एसोसिएट डायरेक्टर नीरज श्रीवास्तव, राइटर मनोज पांडे आदि उनके साथ थे.

होटल के जीएम रितेश कुमार मेहता ने बताया कि कल रात को 8:00 यूनिट के लोगों को बताकर आकांक्षा बर्थडे पार्टी में गए थे और रात के

लगभग 2:00 बजे वापस आई थी इन्हें कोई लड़का होटल में छोड़ने के लिए आया था जो 17 मिनट तक रुकने के बाद वापस चला गया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!