पीएम मोदी आज ‘गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना, करेगा सबसे लम्बा सफर तय

मिली जानकारी के मुताबिक स्वदेशी तकनीक से निर्मित एमवी गंगा विलास के क्रूज को पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

संत रविदास घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी इस भव्य उद्घाटन में मौजूद रहने की उम्मीद है.

ऐसा पता चला है कि यह क्रूज़ 50 दिनों में 3,200 किलोमीटर तक की यात्रा करेगा. इस क्रूज़ में यात्रा करने वाले यात्रियों से 1 दिन में ₹25,000 का किराया लिया जाएगा.

यह क्रूज़ जहां भी जाएगा वहां नदियों के किनारे रोक कर स्थानीय जगहों पर वहां की खास प्रचलित जगहों को घूमने के लिए वाहनों का प्रयोग किया जायेगा.

अपने संपूर्ण सफर में यह क्रूज़ पांच राज्यों कि 2 दर्जन से अधिक नदियों से होकर अपना सफर तय करेगा. इस क्रूज द्वारा पर्यटक विश्व धरोहर स्थलों,

google image

राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका तथा असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों का दीदार कर पाएंगे.

आपको बता दें कि गंगा विलास की यात्रा में भारत की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने के लिए तैयार किया गया है जिसमें ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के स्थलों का दीदार होगा.

वाराणसी में बेहद लोकप्रिय गंगा आरती से लेकर, बौद्ध धर्म के अत्यधिक श्रद्धा के स्थान सारनाथ में यह जहाज रुकेगा. यह मायोम को भी कवर करेगा और सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली से होते हुए वैष्णो संस्कृति के केंद्र असम पहुंचेगा.

क्या खास है इस क्रूज में?

सफर करने वाले यात्रियों को 40 सीटर रेस्टोरेंट, जीम तथा स्पा सेंटर मौजूद हैं, का लुत्फ़ उठा पाएंगे.  इसमें 18 सुईट बने हैं जिसमें कन्वर्टेबल बेड और टेबल लगे हुए हैं. 5 राज्यों के 2 दर्जन से अधिक नदियों से होकर गुजरेगा यह क्रूज.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!