मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी सपा के पक्ष में प्रचार करने के लिए जब वाराणसी पहुंची
तो वहां भाजपा की विंग हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने न केवल उन्हें काले झंडे दिखाए बल्कि अपमानजनक गालियां भी दीं.
इसके विरोध में ममता ने भी अपना रौद्र रूप दिखाते हुए गाड़ी से उतर के बाहर आ गए और काफी देर तक खड़ी रही.
हमारे पास जानकारी है कि अखिलेश यादव जी का गठबंधन जीत रहा है मैं आपसे कहूँगी कि योगी सरकार को बदल दो।
आदरणीया ममता बनर्जी जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल pic.twitter.com/P0kUxQc9jj
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 3, 2022
अपनी प्रतिक्रिया में ममता ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के दिमाग में सिर्फ तोड़ना फ़ोड़ना ही है.
उन्होंने मेरी गाड़ी रोक दी और मेरे गाड़ी पर डंडे मारे, मुझसे कहने लगे कि आप वहां से वापस जाओ.
मैं स्पष्टत: बता देना चाहती हूँ कि मैं किसी से नहीं डरती, मुझे अनेक बार डराया गया लेकिन मै डरी नहीं. मै लड़ाकू हुं.”
जब भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर मेरा विरोध कर रहे थे तो मैं गाड़ी से बाहर आकर खड़ी हो गई. मैं देखना चाहती थी कि इनकी हैसियत कितना है.?
इस तरह के अपमान को देखकर ममता ने कहा कि भाजपा के लोग अखिलेश यादव से पूरी तरीके से डरे हुए हैं.
जैसे ही ममता बनर्जी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में तो खेला हो गया, अब यहां भी यही होगा तो उनके इस वक्तव्य को सुनकर भीड़ उत्साहित हो गई.
ममता ने सीएम योगी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि आप संत नहीं है, आप संत का अपमान कर रहे हैं.
इन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप गठबंधन को जिताना चाहते हैं तो एक धक्का और दीजिए.