वाराणसी: एक तरफ देश में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ की धूम देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ विभिन्न विभागों के
अधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से रोज नए-नए कार्यक्रमों के द्वारा इस उत्सव को यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है.
इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के विधायक नीलकंठ तिवारी ने
हर रोज सुबह विधायक नीलकंठ तिवारी वाराणसी के अलग अलग मोहल्लो में जाते है और वहां की गलियों, सड़कों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर खुद झाड़ू लगाते हैं. https://t.co/6swyeaNlYB
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) August 12, 2022
अनोखा संकल्प लेकर अपने विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर 75 दिनों तक झाड़ू लगाने का संकल्प लिया है.
इसके पीछे मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. बता दें कि विधायक नीलकंठ तिवारी
प्रत्येक सुबह बनारस के अलग-अलग मोहल्लों में जाते हैं और वहां की गलियों, सड़कों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लगभग 2 घंटे तक खुद ही झाड़ू लगाते हैं.
हालांकि स्वच्छता के इस अभियान में उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहते हैं जो उनकी इस कार्य में मदद करते हैं.
इस विषय में स्वयं तिवारी जी ने बताया कि “आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उन्होंने 75 दिनों तक 75 मोहल्लों में सफाई करने का संकल्प लिया है जो निरंतर जारी रहेगा.”